MP Election 2018: प्रधानमंत्री मोदी बोले, कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर हैं

MP Election 2018: प्रधानमंत्री मोदी बोले, कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर हैं

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्वाभाव में धोखा करना है, ऐसे में देश की जनता उनपर विश्वास नहीं करने वाली है।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्वाभाव में धोखा करना है, ऐसे में देश की जनता उनपर विश्वास नहीं करने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झूठे वादे करना कांग्रेस का नेचर है। उन्होंने चार पीढ़ियों तक शासन किया। मैं उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए चुनौती देता हूं जो उन्होंने इन सभी वर्षों में किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के घोषणा पत्र में तो कांग्रेस पार्टी गाय माता का गौरवगान कर रही है लेकिन केरल में खुलेआम रास्ते पर कांग्रेस के लोग गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस खाते हुए अपनी तस्वीर निकालकर कहते हैं कि गौमांस खाना हमारा अधिकार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता सपने बेचकर ठगी करने वाले सौदागर हैं।
वहीं, इससे पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में जनता ने भारी मतदान कर नक्सलियों को जवाब दिया है वहीं कश्मीर में पंचायत चुनाव में भाग लेकर वहां की जनता ने अलगावादियों और आंतकवादियों को करारा चांटा मारा है। 
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की ताकत क्या है जनता ने बता दिया है। 'जब बस्तर में पहले चरण का चुनाव हो रहा था तब नक्सलियों ने बम, बंदूक और पिस्तौल का भय दिखाया, लोगों को धमकी दी। लेकिन गरीब आदिवासियों के मन में भी लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा है। बस्तर के लोगों ने भारी मतदान कर बम बंदूक और पिस्तौल को करार जवाब दे दिया है। उनको मैं बधाई देना चाहता हूं।'

Post a Comment

0 Comments